UP Breaking News: महिला सशक्तिकरण के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला…

 UP Breaking News: महिला सशक्तिकरण के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला।

प्रत्येक जिले में महिला थाना में प्रभारी के अलावा एक अन्य थाने का प्रभार महिला पुलिस अधिकारी को सौंपने का फैसला

Hussaini72News/Politics/UP
September 26, 2023


यूपी न्यूज़:   

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की और जरुरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षको वो आयुक्तों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी थानों, सर्किल, रेंज, जोन सरकार की सीधी निगरानी में हैं। 
छोटी से छोटी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। किसी भी घटना को हल्के मे ना लिया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही  सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

  • मिशन शक्ति: 
  • सीएम ने आगे निर्देश दिया कि शारदीय नवरात्र से मिशन शक्ति का प्रारंभ होगा. अलग-अलग चरण में 'शक्ति दीदी' के साथ गांव-गांव में महिलाओं को सशक्त किया जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
  • हर जिले में महिला थाना:  
  • उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा निर्णय किया है. सीएम ने आदेश जारी किए हैं कि हर जिले में एक महिला थाना होने के साथ ही साथ एक अन्य और महिला थाना अध्यक्ष होगी. हर थाना, सर्किल, रेंज, जोन सीधी सरकार की निगरानी में रहेगें.  किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर थाना अध्यक्ष का पद भी जाएगा और सेवा समाप्त भी कर दी जाएगी. उन्होंने आगे निर्देश दिए कि दागी पुलिसकर्मियों को गलती से भी  थाने या सर्किल का प्रभार नहीं दिया जाना चाहिए।
  • सेफ सिटी की घोषणा:      
  • सीएम ने कहा है कि 14 अक्टूबर तक गौतमबुद्ध नगर सहित 17 नगर निगमों में सेफ सिटी की कार्यवाही पूरी की जाए.
  • जनता का हित शीर्ष प्राथमिकता:      
  • सीएम योगी ने सभी थानेदारों को स्पष्ट संदेश दिया कि जनता का हित पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। माफियाओ के खिलाफ  कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. आगे सीएम ने निर्देश जारी किए कि निवेशकों और पर्यटकों की सुरक्षा-सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।
  • महिला बीट सिपाही और ग्राम चौकीदारों व जीआरपी के संबंध में:       
  • जीआरपी के लिए भी सीएम योगी ने निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि सीमावर्ती थानों में और जीआरपी में महत्वपूर्ण विंग में योग्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए। साथ ही सीएम योगी ने थानेदारों से कहा है कि महिला बीट सिपाही और ग्राम चौकीदारों से हर सप्ताह संवाद किया जाएं। बाइक स्टंटबाजों, शोहदों और जातिसूचक चिन्ह अंकित गाड़ियों पर सख्त एक्शन लिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने