BREAKING NEWS: ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने रमज़ान के पवित्र महिने के मद्देनजर सौंपा जिलाधिकारी बरेली काे ज्ञापन। बिजली पानी ,साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की चाक चौबस्त व्यवस्था रखने की रखी मांग।









    MARCH 10, 2024 SUNDAY.            
    NATIONAL HUSSAINI 72 NEWS. 


  बरेली:     आपके संज्ञान में होगा कि मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत का ख़ास महीना रमज़ान शरीफ़ 11 या 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस माह में तमाम मुसलमान दिन में रोज़ा-नमाज़ का एहतमाम करते हैं और रात में भी तरावीह की ख़ास नमाज़ पढ़ी जाती है। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) इस दौरान निम्न बिंदुओं की ओर अपना ध्यान आकर्षित कराना चाहती है ताकि जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।


1. बरेली ज़िले में इस माह में बिजली की अघोषित कटौती बंद की जाए। चौबीस घंटे बिजली देने की व्यवस्था की जाए। जहाँ-जहाँ ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, उन्हें ठीक कराया जाए ताकि रमज़ान शरीफ़ में रोज़ेदारों को बिजली की समस्या का सामना न करना पड़े।
2. बरेली ज़िले की तमाम मस्जिदों के आसपास साफ़-सफ़ाई के पुख़्ता इंतेज़ामात करवाए जाएं। रमज़ान शुरू होने से पहले ही नाले-नालियों की सफ़ाई कराई जाए। मस्जिदों के आसपास रोज़ाना चूना और कीटनाशक का छिड़काव कराया जाए।
3. साफ़ पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। जहाँ पाइपलाइन की मरम्मत ज़रूरी है, वहाँ तुरंत कराई जाए।
4. मस्जिदों के आसपास ख़राब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया जाए। जहाँ स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं वहाँ जल्द से जल्द लगवाई जाएं।
5. मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतेज़ामात कराए जाएं। मुख्य सड़कों के किनारे बनी मस्जिदों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जाए ताकि शरारती तत्व ख़ुराफ़ात न कर सकें।
6. मस्जिदों में रोज़ाना पाँच वक़्त नमाज़ के लिए अज़ान का प्रावधान है जो परंपरागत रूप से लाउडस्पीकर पर होती है। इसकी ध्वनि तीव्र नहीं होती और एक समय की अज़ान अधिकतम 3 मिनट में पूरी हो जाती है। कृपया सुनिश्चित कराएं कि सभी मस्जिदों में पाँचों नमाज़ों के समय अज़ान की परंपरा सुचारू रूप से चलती रहे और शरारती तत्व इसमें किसी प्रकार का व्यवधान न डाल सकें।


आशा है कि आप उपरोक्त बिंदुओं के विषय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रमज़ान शरीफ़ के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त कराने का कष्ट करेंगे। इस मौके पर हाफिज इमरान रज़ा मौलाना कमरुज्जमा अब्दुल लतीफ कुरैशी ताज खान राजू बाबा रजब अली साजू मुजफ्फर अली हनीफ अजहरी सईद सिब्तैनी मोहम्मद जुनैद सय्यद शाहनवाज हुसैन राशिद रज़ा मोहम्मद चांद सय्यद रिजवान समीर रज़ा शाहनवाज़ रज़ा मोहम्मद यूसुफ अनवर हुसैन रिजवान रज़ा उवैस खान राशिद गद्दी जाहिद गद्दी मोहम्मद अहमद अफजल रज़ा हाफिज आरिफ रज़ा सलीम मिर्जा काशिफ रज़ा मौलाना लईक मौलाना रफी मौलाना साजिद रज़ा सलमान रज़ा मौलाना तालिब रज़ा फहमिश रज़ा खान जाहिद हुसैन फुरकान रज़ा जिया उर रहमान मोईद रज़ा सय्यद मुशर्रफ हुसैन इरशाद रज़ा शहरोज रज़ा रियाज़ रज़ा शहबाज़ रज़ा अज़ीज़ रज़ा अख्तर रज़ा मोहम्मद आरिफ आफताब हुसैन शारीक रज़ा मजहर रज़ा मौलाना सय्यद सफदर अली उस्मान रज़ा मौलाना बाबू उद्दीन समीर उद्दीन मौलाना अज़हर रज़ा मोहम्मद कासिम फहीम खान अकरम रज़ा अंसार रज़ा मोहसिन अली रेहान अली इमरान अली आरिश अली अनीस इंजीनियर सय्यद नासिर  अली साहिल रज़ा मुश्तियक अहमद उस्मान रज़ा सय्यद रेहान सहित बड़ी तादाद में आर ए सी पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी
नायब सदर,ऑल इंडिया रज़ा*एक्शन कमेटी (आरएसी)
दरगाह आला हज़रत, बरेली शरीफ़, उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने