ALIGARH NEWS: जन कल्याण समिति की जानिब से शाहजमाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 ALIGARH NEWS: जन कल्याण समिति की जानिब से शाहजमाल में रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया।





Hussaini72News/Aligarhnews

September 30, 2023


अलीगढ़ न्यूज़

शुक्रवार को अलीगढ के शाहजमाल के अहमदुल्लाह नगर में जन कल्याण समिति की जानिब से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डेंटल कॉलेज की प्रोफेसर गीता राजपूत और मेडिकल कॉलेज न्यूरोसर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ रमन शर्मा ने फीता काटकर किया। इस शिविर मे 26 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर गीता राजपूत ने कहा कि जन कल्याण समिति इस तरह के केम्प का आयोजन करती रहती है जिससे बीमार ज़रूरतमंद लोगों को मदद मिलती रहती है। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ रमन शर्मा ने कहा कि जन कल्याण समिति पिछले 8 सालों से जन सेवा में लगी है। इस संस्था का काम बहुत शानदार है और अब तक जन कल्याण समिति 8 रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुकी है। इस समय डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही हैं इसके लिए ये शिविर ज़रूरतमंद लोगों के बहुत काम आएगा।

शिविर में मौजूद ब्लड बैंक से डॉ सोहैल अब्बास ने कहा कि जन कल्याण समिति स्वास्थ के क्षत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है। पहले भी जन कल्याण समिति ने हमारे साथ कई कैम्प आयोजित किये हैं। उन्होंने कहा कि इस टीम का फील्ड वर्क बहुत शानदार रहा है। इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान ने कहा कि शाहजमाल में लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अब लोग रक्तदान करने के लिए अधिक जागरूक हो रहे हैं। संस्था के उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे लोगों की जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई मशीन या कोई केमिकल ऐसा नही है जो रक्त बना सके, ये इंसान ही इंसान को दे सकता है।
 इस अवसर पर डॉक्टर प्रोफेसर गीता राजपूत, डॉ रमन शर्मा न्यूरोसर्जन और डॉ सोहैल अब्बास व डॉ फातिमा, डॉ अदीब और उनके स्टाफ में शाहनवाज़, कयामुद्दीन, मोहम्मद तारिक़ जन कल्याण समिति और रक्तदान करने वालो में संस्था के सचिव इमरान खान, उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल, फरमान खान, मोहम्मद रिज़वान, इमरान कसगर काशिफुद्दीन, मोहम्मद साजिद, रेहान अली, मोहसिन क़ुरैशी, बबलू राईन, नईम राईन, यासीन राईन, शादाब फरीदी, फैज़ान फरीदी, साजिद क़ुरैशी, फरमान क़ुरैशी, रियासत सिद्दीकी, इरशाद सैफ़ी, अब्दुल मुत्तलिब, दिलशाद, ज़ीशान, रियाजुद्दीन, अबरार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने