UP Judicial Services: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आरसीए के छह छात्र बने जज।

 Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आरसीए के छह छात्र बने जज।




Hussaini72News/UPJudicialService/AMU

अगस्त 31, 2023 बृहस्पतिवार


अलीगढ़ :   उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 में आवासीय कोचिंग अकादमी (Residential Couching Academy) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छह छात्रों ने उत्तीर्ण किया है।आरसीए निदेशक, प्रोफेसर  सग़ीर अहमद अंसारी ने बताया कि  सुश्री सुबुक मुस्कान (रैंक 29) सुश्री रामशा तन्वीर (रैंक 133), श्री मोहम्मद कासिम (रैंक 135), श्री मौहम्मद आसिम चौधरी (रैंक 223), श्री आलोक कुमार वर्मा (232), श्री आज़म रहमानी (302) आदि का चयन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में हुआ है। 
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद गुलरेज़ ने उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी और रजिस्ट्रार, श्री मोहम्मद इमरान (IPS) ने कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता की कहानियाँ लिखने के लिए प्रेरित करेगी।

            ~Hussaini72News~

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने