सिरसी के बेटों ने अधिकारी बनकर कस्बे का किया नाम रोशन।

सिरसी के बेटों  ने अधिकारी बनकर कस्बे का किया नाम रोशन।


Hussaini72News/रोज़गार/सिरसी

अगस्त 31, 2023 बृहस्पतिवार


सम्भल:   कस्बा सिरसी के मौहल्ला शर्की के एक साधारण परिवार के दो सगे भाइयों ने अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। कस्बा निवासी खुर्शीद अनवर के दो बेटो अथर अनवरहसन अनवर ने अपने माता-पिता के सपनों को अपनी मेहनत व लगन के बल पर साकार कर दिया। खुर्शीद अनवर के बड़े बेटे अथर अनवर को कस्टम विभाग में नौकरी मिली और उसकी तैनाती बम्बई में हुई है। जबकि छोटे बेटे हसन अनवर को केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड वित्त मंत्रालय भारत सरकार में निरीक्षक के पद पर राजस्थान के भीलवाड़ा में नियुक्ति मिली है।

खुर्शीद अनवर ने बताया कि वह लगभग तीस वर्ष पहले कारोबार के सिलसिले में राजस्थान के गंगानगर गये थे। वहां पर उनका कारोबार ठीक ठाक चलने लगा तो उन्होंने अपने बच्चों की पढाई पर ध्यान दिया।  बच्चों ने भी मेहनत वो लगन से उच्च शिक्षा हासिल की। शिक्षा हासिल करने के बाद नौकरी के लिए कई विभागों में प्रयास किया और आखिरकार उनको कामयाबी हासिल हुई और उनके दो बेटों का चयन विभिन्न विभागों में अधिकारी के रुप में हुआ।  साधारण परिवार के इन दोनों सगे भाईयों की कामयाबी से सभी कस्बावासियों में खुशी की लहर है।

@Hussaini72News


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने