BIG NEWS: हकीम अजमल खान यूनानी मेडिकल हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं सुपर स्पेशलिटी, WHC Amar Jain Hospital Jaipur में स्थापित किया जाएगा।




       FEBRUARY 11, 2024 SUNDAY          

       JAIPUR, RAJASTHAN        

 विश्व यूनानी दिवस समारोह 2024 के अवसर पर 11 फरवरी 2025 को अमर जैन अस्पताल में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस राजस्थान और आरओबीए राजस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। डॉ. मोहम्मद खालिद सिद्दीकी, महासचिव अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कान्फ्रेंस, नई दिल्ली और पूर्व संस्थापक महानिदेशक केंद्रीय यूनानी चिकित्सा परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत तथा डॉ. शौकत अली अंसारी अध्यक्ष अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस राजस्थान और पूर्व संस्थापक प्रिंसिपल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक, पूर्व ओएसडी आयुष मंत्रालय राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में कार्यशाला और सम्मेलन आयोजित किया गया।


 सम्मेलन में डब्ल्यूएचसी अमरजैन हॉस्पिटल के सीईओ डॉ.शेखर ने समाचार एजेंसियों को बताया कि अमरजैन अस्पताल के प्रबंधन ने  हकीम अजमल खान यूनानी मेडिकल हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर जयपुर के डब्ल्यूएचसी अमरजैन हॉस्पिटल में स्थापित किया जाएगा तथा वैशाली नगर की आम जनता को जल्द ही अमरजैन अस्पताल में अन्य सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के साथ यूनानी चिकित्सा सेवाओं की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही अखिल भारतीय तिब्बी सम्मेलन में यह भी प्रस्ताव दिया कि हकीम अजमल खान विश्व यूनानी दिवस समारोह हर साल इस अस्पताल में आयोजित किया जाएगा तथा श्री भारिल सी.ई.ओ.अमरजैन हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा प्रायोजित किया जाएगा।


 इस अवसर पर राजस्थान के कुछ यूनानी के गणमान्य व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, यूनानी चिकित्सकों और सक्रिय सदस्यों और उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को आयोजकों डॉ.मोहम्मद रोशन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी यूनानी विभाग एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के द्वारा सम्मानित किया गया। हाल ही में उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन दुबई में भी भाग लिया थ। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शौकत अली अंसारी और मुख्य अतिथि डॉ. मोहम्मद खालिद सिद्दीकी की अध्यक्षता में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उन्हें हकीम अजमल खान राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनको ये सम्मान प्रोफेसर सेराजुल हक एवं एयूटीसी के उपाध्यक्ष डॉ. फैजान ने प्रदान किया। हुसैन एयूटीसी के कोषाध्यक्ष, डॉ. मोहम्मद यासर सिद्दीकी, एयूटीसी के संयुक्त कोषाध्यक्ष, डॉ. फिरोज खान, एयूटीसी के उपाध्यक्ष, डॉ.  रफी अहमद, एआईयूटीसी के संयुक्त कोषाध्यक्ष, डॉ. निसार अहमद खान, वरिष्ठ विशेषज्ञ यूनानी चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष एआईयूटीसी राजस्थान, डॉ. मकबूल अहमद, संयोजक, डॉ.  शैनी अकमल और कुछ अन्य डॉक्टरों को हकीम मोहम्मद अजमल खान उत्कृष्ट राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 


 मुख्य अतिथि डॉ.खालिद सिद्दीकी, डॉ.फरहत चौधरी, अध्यक्षबीआरओबीए डॉ.तस्लीम बानो, डॉ.अताउर रहमान, डॉ.जलालल, डॉ.भार्गो, मिस्टर गौरा, डॉ.शेखर, डॉ.अकमल, डॉ.निसारअहमद खान ने लोगों को संबोधित किया।  डॉ. शमसुलहसन तारिक,डॉ.  फ़ैयाज़ काहन, निदेशक यूनानी चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार, डॉ. एचएस गोरा, और अध्यक्ष डॉ. शौकत अली, डॉ. अंसारी ने उनके फैसले का दिल से स्वागत किया और सभी यूनानी जगत की ओर से धन्यवाद दिया और इस निर्णय के बारे मे कहा कि यूनानी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र सुपर स्पेशियलिटी एलोपैथिक अस्पताल की स्थापना यूनानी के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और जयपुर की जनता और अन्य राज्य के सम्मानित अतिथियों के लिए एक बड़ा उपहार होगा। डॉ. मकबूल अहमद ने सभी अतिथियों, मुख्य अतिथियों, सम्मानित अतिथियों और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।



 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने