अमरोहा न्यूज़: हसनपुर के झम्मन लाल पीजी महाविद्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा संचालित कार्यक्रम नमो नव मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन। कार्यक्रम मे विधायक माननीय महेंद्र सिंह खड़गवंशी रहे मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद।

 



     JANUARY 25, 2024 THURSDAY      

    हसनपुर, अमरोहा (यूपी):         

  बृहस्पतिवार 25 जनवरी 2024 को झम्मन लाल पीजी महाविद्यालय हसनपुर अमरोहा में प्रधानमंत्री द्वारा संचालित कार्यक्रम नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक माननीय महेंद्र सिंह खड़गवंशी और महाविद्यालय चेयरमैन श्री गोपाल सक्सेना जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही महाविद्यालय की निदेशक डॉक्टर नेहा सक्सैना, नगर पालिका चेयरमैन श्री राजपाल सैनी, प्राचार्या डॉक्टर शमा परवीन प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री सुरेश नगर नगर, अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला महामंत्री अभिनव कौशिक, कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र प्रजापति एवं हसनपुर क्षेत्र विधायक पुत्र युवा नेता देवेंद्र सिंह खड़गवंशी आदि ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम को संचालित किया।

  महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के युवा मतदाता को दिए गए संदेश को सुना। नमो नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में मोदी जी ने युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सपने ही मेरा संकल्प है और आने वाले 25 वर्ष भारत के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। वे अपनी मतदान से देश को नई दिशा दे सकते हैं उन्होंने अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में आने वाली नई योजनाओं से भी अवगत कराया तथा देश के युवाओं को एक नए संगठन की जानकारी दी जिसका नाम नवयुवक भारत बताया और संगठन से जुड़ने का सुझाव दिया और अपने नमो ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि देश के युवा इस ऐप के मोबाइल में डाउनलोड कर मुझे देश हित के लिए सुझाव दे सकते हैं। 

  कार्यक्रम संपन्न करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शमा परवीन ने उपस्थित सभी अतिथिगण व्याख्या छात्रों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉक्टर हिरदेश गुप्ता, डॉक्टर समर रजा, डॉक्टर गौरव गुप्ता, डॉक्टर स्वादेकीन , डॉक्टर शिवा शर्मा,डॉक्टर उर्वशी, डॉक्टर शालिनी, श्रीमती कुमुद त्यागी, श्रीमती बबीता त्यागी,कुमारी भावना सक्सेना, कुमारी अंशु चौहान, कुमारी शिवानी, श्रीमती रेनू चौधरी, कुमारी निगहत परवीन,श्री संजय सिंह, श्री मुर्शद, श्री मनोज कुमार, श्री मौर्यकांत भारती, श्री निरंजन,श्री अजय पाल,श्री दिनेश, श्री अशरफ,श्री जहर अली, श्री सादिक खान,श्री फैसल, श्री मिंटू, श्री अजय,श्री मुनिपाल,श्री जावेद, श्री राजन,आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने