चुनाव ब्रेकिंग : आज से लागू होगी इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता ! जानें कौन कौन से हैं ये राज्य ?

चुनाव ब्रेकिंग: आज से लागू होगी इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता ! जानें कौन कौन से हैं ये राज्य जहां होने है विधानसभा चुनाव ?


Hussaini72News/ Politics/Elections

October 9, 2023


Election News:

दिल्ली: मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, एवं तेलंगाना में  विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है।आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग (Election commission) दोपहर 12:00 बजे विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। घोषणा के तत्काल बाद से ही इन पांचों राज्यों मे आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। 
चुनाव आयोग ने आचार संहिता संबंधित निर्देश के पालन के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद   निम्न निर्देश तय किए गए है।

  • निजी मकानों में अनाधिकृत रूप से राजनैतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापन 72 घंटे के भीतर हटाये जाएंगे. 

  • सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई 24 घंटे में होगी।

  • 24 घंटे के अंदर शिकायतों को निराकरण के निर्देश है।

  • पहले से लगे राजनैतिक दलो के बैनर झंडो को 48 घंटे के भीतर हटाने होंगे


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने