संभल: शिक्षक दिवस के अवसर पर अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

 सम्भल: अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित।




Hussaini72News/सम्भल/शिक्षक दिवस

सितंबर 5, 2023


सम्भल:   सम्भल के उपनगरी सराय तरीन में अल अमीन सोसाइटी के मुख्य कार्यालय में आज दिनांक 5 सितंबर 2023 बरोज मगंलवार को  सोसाइटी ऑफिस एवं शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित कर के शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया।
सोसाइटी के संरक्षक एवं मुख्य सलाहकार और प्रदेश संयोजक डॉ शहजाद अहमद फोन कॉल के माध्यम से अपना संदेश दिया 5 सितंबर को भारत देश में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन छात्र अपने शिक्षकों को सम्मान देकर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
एमजीएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। राधाकृष्णन जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था।
सोसाइटी के प्रदेश प्रबन्धक मुहम्मद शारिक जीलानी ने बताया कि सोसाइटी के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है कि शिक्षक को शिक्षकों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त होता है जिसे हमने प्रेरणा ली आज हम उनकी इज्जत कर रहे हैं यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है।
 मुख्य अतिथि आसिफ रजा ने कहा शिक्षको का हमे सम्मान करना चाहिए जिस काबिल भी हम बने हैं वो गुरु की देन।
इस अवसर पर सम्मानित शिक्षक और शिक्षकों के नाम इस प्रकार हैं प्राचार्य प्रो डॉ योगेन्द्र सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रोफ आबिद हुसैन हैदरी, प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन, प्रधानाचार्य उस्मान नौशाही, प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक , प्रधानाचार्य छवि रस्तोगी,  प्रधानाचार्या जहां आरा तबस्सुम, डॉ दिलदार हुसैन, डॉ शाकिर इस्लाही, प्रबन्धक गीता शर्मा, अंजूम परवीन,सुल्ताना,कौसर हुसैन मोहतासिम बिल्ला , मुंह मुस्तफा, शफीक बरकाती, इम्तियाज बरकाती,  मीना बेगम, मीर शाह हुसैन आरिफ, रिज़वान खान, कलीम अशरफ, ताहिर सलामी, वाइज खान, सादिया , हकीम बुरहान , जमशेद , सम्मानित हुए इस अवसर पर मौजूद रहे, अरबाब नवाब नाजिर खान, मुहम्मद शारिक जीलानी, मुईद खान, मुहम्मद शाहनवाज, कलीम अशरफ , साकिब रब्बानी, हुजैफा नोशही, हाफिज रिज़वान, अल्तमश सलमानी आदि।

             ~Hussaini72News~

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने