संभल: सांसद के आवास पर घण्टी बजा, अटेवा ने की पुरानी पेंशन बहाली की माँग।

संभल: सांसद के आवास पर घण्टी बजा, अटेवा ने की पुरानी पेंशन बहाली की माँग।







Hussaini72News/UP/ATEWA/पुरानीपेंशन

अगस्त 29, 2023 मंगलवार


संभल: पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्षरत संगठन अटेवा ने अपने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सम्भल के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्फ के आवास पर घण्टी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली की माँग की।

अटेवा सम्भल के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव के नेतृत्व मे अटेवा के पदाधिकारी एवं जिले के पेंशन विहीन कर्मचारियो ने सम्भल सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्फ के दीपासराय आवास पर पुरानी पेंशन बहाली के लिये ज्ञापन सौंपा। सांसद ने अटेवा के साथियों को आश्वासन दिया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये भारत सरकार एंव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखूंगा। 

जिला महामंत्री नईमुद्दीन अली ने बताया कि देश के लगभग 60 लाख से अधिक शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन से वंचित है। ये और इनका परिवार व रिश्तेदार मिलकर पुरानी पेंशन के लिये सड़क से संसद तक राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के साथ मजबूती से लड़ते रहेगें । आगामी एक अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान मे आयोजित पेंशन शंखनाद रैली में लाखों शिक्षक कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। नई पेंशन योजना असुरक्षित के साथ शेयर बाजार पर आधारित होने से कर्मियो को रिटायर होने पर बहुत कम धनराशि पेंशन के रूप मे मिल रही है। जीवन भर काम करने के बाद कर्मचारी खुद को ठगा महसूस कर रहे है। जब देश के पांच राज्यो मे पुरानी पेंशन बहाल हो गई तो उत्तर प्रदेश मे क्यों नहीं। इस अवसर पर मौ० वसीम, मौ उमर, चौधरी प्रदीप, चौहान सिंह, मौ. हिलाल, अजय यादव, अमजद अली, उमेश यादव, रुकमेश सिंह, कैंसर अब्बास, मुजम्मिल हुसैन, मौ. रफी, मन्जीत मोहन, कालाराम, डा. धर्मवीर, अरमान खान,अरशद रजा, वसीम अख्तर, बदर जहाँ खुर्शीद, आफरीन शमशेर, जमाल अख्तर, बेबी तवस्सुम, माहे जमाल, चमन निगार, गुलशन निगार, सचिन कुमार, गजेन्द्र पाल, मौ० जुबेर, मुनीश कुमार, नरेन्द्र शर्मा, मौ. मुर्सलीन, नरेश कुमार, सोनू धीमान, गुल एजाज, महेंद्र सिंह, आफाक़ आलम, अनवर हुसैन, मौ. सलमान व मुगीसुर्रहमान, उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने