राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-2024-25 (NMMSE) के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त -2023 से 18 सितम्बर-2023 तक।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-2024-25 (NMMSE) के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त -2023 से 18 सितम्बर-2023 तक।
बेशिक शिक्षा विभाग न्यूज़ अगस्त 20,2023 प्रयागराज:
सत्र 2024-25 के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (NMMSE) के लिए आवेदन 23 अगस्त-2023 से शुरू होकर 18 सितंबर-2023 तक लिए जाएंगे। केवल आनलाइन माध्यम से फार्म स्वीकार किये जाएंगे। डाक या अन्य किसी माध्यम से भेजे गए फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.entdata.co.in पर क्लिक कर सकते हैं। परीक्षा पांच नवंबर-2023 को निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी परीक्षा में केवल वही विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो सत्र 2022-23 में कक्षा सात की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट है। ऐसे विद्यार्थी जो सत्र 2023-24 में राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही आवेदन के पात्र है। जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते। अभ्यर्थियों के अभिभावकों की आय तीन लाख पचास हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। तहसीलदार या सक्षम अधिकारी द्वारा बच्चे के पिता का आय व जाति प्रमाण पत्र आवेदन दिनांक से पहले का निर्गत होना चाहिए तथा आवेदन के साथ अपलोड करना अनिवार्य है। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने