Breaking News: सामाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर शासन द्वारा मांगी जाने वाली आख्या, अब दी जायेगी डिजिटली।


 Breaking News: सामाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर शासन द्वारा मांगी जाने वाली आख्या, अब दी जायेगी डिजिटली।

  • बरेली, जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में एनआईसी द्वारा विकसित किया गया मोबाइल एप्प।  



Hussaini72News/Bareilly

NOVEMBER 28, 2023  TUESDAY


बरेली ब्रेकिंग न्यूज़:   बरेली के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशन में एनआईसी द्वारा एक मोबाइल एप्प, http://complaintsxlw.in  विकसित किया गया है। शासन से सामाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर प्रशासन स्तर से रिपोर्ट अथवा जांच आख्या मांगी जाती है। जिस हेतु जिला स्तर एक एप्प बनाया गया है। इस एप्प के माध्यम से प्रशासन द्वारा सम्बंधित अधिकारी से आख्या मांगी जाएगी और शासन को उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त समस्त  कार्य अब इस एप्प के माध्यम से होगा। 

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि शासन द्वारा भेजी गयी समाचार पत्र की खबरों का संज्ञान लेकर जवाब दिये जाने की प्रक्रिया को अधिक स्पष्ट, पारदर्शी व सहज बनाने के उद्देश्य से यह एप्प विकसित किया गया है, जिस हेतु प्रत्येक विभाग की आईडी व पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। 
शासन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को प्राप्त प्रेस कटिंग, सम्बंधित अधिकारी को एप्प के माध्यम से भेजी जायेगी, उसे अधिकारी अपने लॉगिन आई0डी0 व पासवर्ड से देख सकेगें और 72 घण्टे में इसी पर सम्बंधित अधिकारी को अपना निस्तारण अपलोड करना होगा। यदि सम्बंधित कोई फोटो आदि हो तो वो भी अपलोड किया जा सकता है।

 विभागीय निस्तारण के बाद जिलाधिकारी से रिपोर्ट ओके होने पर ही स्वीकृति दी जायेगी। इस विकसित एप्प को एंड्रॉयड फोन पर भी अपलोड कर सकते हैं।  
जिलाधिकारी ने बताया कि मोबाइल एप्प को सफलतापूर्वक चलाने के लिये एनआईसी द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 

----------------------------

रिपोर्ट: तकी़ रज़ा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने